Jabalpur News: रांझी से लापता हुई मासूम वैष्णवी राठौर - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Saturday, November 30, 2024

Jabalpur News: रांझी से लापता हुई मासूम वैष्णवी राठौर


काये गुरु,जबलपुर।
जबलपुर के रांझी इलाके में मस्ताना चौक, गोकलपुर निवासी वैष्णवी राठौर नामक बच्ची 27 नवंबर 2024, बुधवार की दोपहर से लापता हो गई है। बताया जा रहा है कि पिता के डांटने के बाद वैष्णवी घर से कहीं चली गई। परिजन उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। वैष्णवी राठौर के पिता राजेश राठौर ने बताया कि बच्ची आखिरी बार घर के पास देखी गई थी, लेकिन उसके बाद से कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।



यदि किसी को वैष्णवी के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें: 7697465784।

Default Thumbnail