Jabalpur News: शादी से लौटते समय चार लोग सड़क हादसे का शिकार - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Wednesday, November 20, 2024

Jabalpur News: शादी से लौटते समय चार लोग सड़क हादसे का शिकार


काये गुरु, जबलपुर।
सिहोरा थाना क्षेत्र में गत दिवस रात्रि एक कार दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। लक्ष्मी प्रसाद पटवा (63 वर्ष), जो चूड़ी बेचने का काम करते हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उनके परिवार के सदस्य श्रुति पटवा, माया पटवा, और सुदीप पाटकर कार क्रमांक MP 20 CG 3052 से धनगवां शादी समारोह से वापस पाटन लौट रहे थे।

रात्रि लगभग 11:15 बजे जब उनकी कार NH 30 हाईवे पर पहुंचकर सड़क क्रॉस कर रही थी, तभी जबलपुर की ओर से तेज गति से आ रही दूसरी कार, MP 04 ZY 5194 ने लापरवाही से उनकी कार को साइड से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में लक्ष्मी प्रसाद पटवा, माया पटवा, श्रुति पटवा और सुदीप पाटकर को चोटें आईं। माया को सिर और सीने में, श्रुति को कमर में और सुदीप को सिर एवं सीने में चोटें आईं।

घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल सिहोरा भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुदीप पाटकर को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 281, 125, और बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Default Thumbnail