MP News: भोपाल-इंदौर वंदे मेट्रो चलने की संभावना - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Wednesday, November 20, 2024

MP News: भोपाल-इंदौर वंदे मेट्रो चलने की संभावना


काये गुरु, भोपाल । संभावनाएं टटोलेगा पश्चिमी रेलवे भोपाल से इंदौर के बीच रेल कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से दोनों शहरों के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की संभावना परखी जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे का भोपाल मंडल इसका आंकलन करेगा। इसमें पाथ के साथ यह खासतौर पर देखा जाएगा कि किस टाइम स्लॉट पर यह ट्रेन चलाई जा सकती है।सूत्रों का कहना है कि पहले जिस समय सारणी पर इंदौर-भोपाल डबल डेकर चलती थी, उसी पाथ पर वंदे मेट्रो चलने की पूरी गुंजाइश है, क्योंकि अब तक वह पाथ खाली है और उस पर कोई अन्य ट्रेन नहीं चलाई जा सकती है। भोपाल मंडल को यह देखना होगा कि भोपाल या रानी कमलापति रेलवे यार्ड की पिटलाइन में वंदे मेट्रो के मेंटेनेंस का स्लॉट कब उपलब्ध है। यदि स्लॉट मिल गया तो सुबह भोपाल से यह ट्रेन निकलकर इंदौर आएगी और वापस लौटकर दोपहर तक भोपाल पहुंचेगी। वहां से निकलकर शाम तक फिर इंदौर आएगी और इंदौर से रात में चलकर भोपाल पहुंचेगी।

Default Thumbnail