Jabalpur News: चाचा ने 15 वर्षीय भतीजी से किया एक साल तक रेप,गर्भवती हुई तो सामने आया मामला - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Tuesday, November 19, 2024

Jabalpur News: चाचा ने 15 वर्षीय भतीजी से किया एक साल तक रेप,गर्भवती हुई तो सामने आया मामला


जबलपुर (शहपुरा-भिटौनी)। मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध बढ़ते जा रहे हैं। ज्यादातर मामलों में आरोपी कोई जान-पहचान वाला ही होता है। अब जबलपुर के शहपुरा थाना क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमे माता-पिता दोनों महाराष्ट्र में काम करते थे आरोपी चाचा ने इसका फायदा उठाया। उनकी पीठ पीछे 15 वर्षीय भतीजी से दुष्कर्म किया । आरोपी एक साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था, जिसके कारण युवती भतीजी गर्भवती हो गई। शहपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि 15 साल की युवती से उसी के परिवार के चाचा ने पिछले साल से डरा-धमकाकर उसका कई बार शारीरिक शोषण किया। लकड़ी के माता-पिता महाराष्ट्र के पुणे गए थे। आरोपी चाचा ने इसका फायदा उठाया।

मां को हुआ शक, जांच में गर्भवती निकली

 बेटीहाल ही में जब युवती की तबियत बिगड़ी तब मां को शक हुआ, तो उसने जांच कराई तो नाबालिग पांच माह की गर्भवती निकली।जिसके बाद युवती ने अपनी आपबीती बताई।

दुष्कर्म का आरोपी लड़की के पिता के बड़े ताऊ का लड़का है। युवती के पिता ने आरोपी को समझाया, लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद युवती ने अपने माता-पिता के साथ जाकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी चाचा पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया

पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी चाचा पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Default Thumbnail