Jabalpur News: नशे के कारोबार में लिप्त शातिर बदमाश शहजाद उर्फ कंजा एनएसए के तहत गिरफ्तार - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Saturday, November 23, 2024

Jabalpur News: नशे के कारोबार में लिप्त शातिर बदमाश शहजाद उर्फ कंजा एनएसए के तहत गिरफ्तार


काये गुरु,जबलपुर। नशे के कारोबार में संलिप्त शातिर बदमाश शहजाद उर्फ कंजा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर दीपक सक्सेना ने कंजा के विरुद्ध एनएसए वारंट जारी किया।

थाना हनुमानताल पुलिस द्वारा, जिस शहजाद उर्फ कंजा के खिलाफ पहले से ही 20 आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं, को एनएसए वारंट में गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध किया गया है।


थाना प्रभारी हनुमानताल धीरज राज ने बताया कि 40 वर्षीय शहजाद उर्फ कंजा, निवासी मोतीनाला पुल के पास बरियातले, हनुमानताल, एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वर्ष 1996 से वह लगातार अवैध वसूली, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मारपीट, ड्रग कंट्रोल एक्ट, और जुआ एक्ट जैसे मामलों में शामिल रहा है। इसके खिलाफ 20 आपराधिक मामले पहले से ही पंजीबद्ध हैं।

शहजाद उर्फ कंजा नशीले इंजेक्शन का कारोबार करता था, जिससे नाबालिग और अन्य लोग नशे की लत के शिकार हो रहे थे। नशे की इस आदत ने न केवल बच्चों को शिक्षा से दूर कर दिया है, बल्कि कई परिवारों की आर्थिक स्थिति भी खराब कर दी है।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर शहजाद उर्फ कंजा के खिलाफ एनएसए की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में यह प्रकरण जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला दण्डाधिकारी दीपक सक्सेना ने आरोपी की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए एनएसए वारंट जारी किया और उसे केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध करने का आदेश दिया।

आज, 22 नवम्बर 2024 को, एनएसए वारंट के तहत शहजाद उर्फ कंजा को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल जबलपुर भेजा गया है

Default Thumbnail