Jabalpur News: पारिवारिक विवाद में युवक पर तलवार से हमला - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Monday, November 25, 2024

Jabalpur News: पारिवारिक विवाद में युवक पर तलवार से हमला


काये गुरु,जबलपुर।
गोरखपुर कुम्हार मोहल्ला क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक पर तलवार से हमला और उसकी स्कूटियों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है।

पीड़ित कृष्णा चक्रवर्ती (23 वर्ष), निवासी सिंधी कैंप, ने थाना गोरखपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मूर्ति निर्माण का कार्य करता है। देर रात वह अपने मौसी के बेटे राहुल के साथ ग्वारीघाट दर्शन कर घर लौट रहा था। इस दौरान उसके भाई राजा चक्रवर्ती ने फोन कर बताया कि अमन सेन के साथ उसका कोई विवाद हुआ है।

कृष्णा इस बात की जानकारी के लिए रात करीब 1 बजे अपने मामा कैलाश चक्रवर्ती के घर कुम्हार मोहल्ला पहुंचा। जैसे ही उसने मामा को आवाज दी, अमन सेन और शिवा चक्रवर्ती घर से बाहर आए और गाली-गलौज करने लगे। जब कृष्णा ने इसका विरोध किया, तो दोनों ने उसे पकड़ लिया और शराब पीने के लिए 1000 रुपये की मांग की।

पैसे देने से इनकार करने पर शिवा ने उसकी गर्दन पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान अमन सेन घर के अंदर से तलवार जैसी वस्तु लेकर आया और कृष्णा की कलाई पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

इस बीच, कृष्णा का भाई राजा वहां पहुंचा और बीच-बचाव किया। आरोपी अमन और शिवा ने जान से मारने की धमकी देते हुए ईंट, पत्थर और डंडों से कृष्णा की एक्सिस स्कूटियों में तोड़फोड़ कर दी, जिससे भारी नुकसान हुआ।

घटना की रिपोर्ट पर थाना गोरखपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 119(1), 115(2), 118(1), 324(2), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Default Thumbnail