
काये गुरु /जबलपुर। जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। बड़ी खेरमाई मंदिर के पास अपने दो दोस्तों के साथ आग ताप रहे युवक यासमीन पर तीन बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी। इस हमले में यासमीन को पीठ और पैर में गोली लगी, जबकि उसके दोनों दोस्त बाल-बाल बच गए।
घटना रात करीब 2 बजे की है, जब एक्सेस गाड़ी में सवार होकर आए तीन बदमाश साहिल, चिराग और गौतम ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घायल यासमीन को परिवार के लोग तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने यासमीन की गोली निकाल ली है, लेकिन उसकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है। तीनों आरोपी आदतन अपराधी है, पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।