Jabalpur News: रुपयों की माँग पर बाराती पर चाकू से हमला - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Wednesday, November 20, 2024

Jabalpur News: रुपयों की माँग पर बाराती पर चाकू से हमला


काये गुरु,जबलपुर :  गढ़ा थाना क्षेत्र के सैनिक सोसायटी शक्तिनगर स्थित साई बारात पैलेस में जयमाला के दौरान एक बाराती पर चाकू से हमला किया गया। घटना उस समय हुई जब बारात में शामिल युवक देव बावरिया (21), जो बेलखेड़ा पिपरिया कला का निवासी है, दूसरी मंजिल पर खाना खा रहा था।

पुलिस के अनुसार, बारातघर में बंटू ठाकुर की बारात आई हुई थी। खाना खाने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने देव से शराब पीने के लिए 1,000 रुपये की माँग की। जब देव ने पैसे देने से मना किया, तो उस व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे देव घायल हो गया।

हमले के बाद बारातघर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Default Thumbnail