Jabalpur News: टायर चोरी के शक में युवक पर चाकू से हमला, आरोपी फरार - Kayeguru

खबरे

Jabalpur

Wednesday, November 20, 2024

Jabalpur News: टायर चोरी के शक में युवक पर चाकू से हमला, आरोपी फरार


काये गुरु, जबलपुर : गोहलपुर थाना क्षेत्र के लेमा गार्डन में टायर चोरी के शक में सोमवार को अदनान मंसूरी नाम के युवक पर तीन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में अदनान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना का कारण कुछ दिन पहले एक कार का टायर चोरी होना बताया गया है, जिसका शक अदनान पर था। आरोपी अमजद और उसके साथियों ने अदनान से पूछताछ के बाद हमला किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है।

Default Thumbnail